Jharkhand  Drought Areas: झारखंड के 17 जिलों के 158 प्रखंड होंगे सुखाड़ क्षेत्र घोषित, ‘प्रभावित किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद’

Jharkhand  Drought Areas

Jharkhand  Drought Areas: राज्य के 17 जिलों के 158 प्रखंड सुखाड़ क्षेत्र घोषित किए जाएंगे. कृषि विभाग की ओर से इसकी अनुशंसा आपदा प्रबंधन विभाग को कर दी गई है. जल्द ही इसे मंत्रिपरिषद की बैठक में लाकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर चर्चा हुई. जिसमें कम वर्षा होने की वजह से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया गया कि राज्य के 158 प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाए.

सहायता राशि के लिए केंद्र को भेजे प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र सरकार को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजें ताकि उसे राशि से सूखा प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जा सके.

प्रभावित किसानों को दी जाएगी अनुग्रहित राशि

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सुखाड़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं. उन्होंने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुखाड़ से  प्रभावित किसानों को तत्काल राहत के तौर पर 35 सौ रुपए प्रति किसान अनुग्रहित राशि देने का निर्देश दिया. इसके अलावा वैसे किसान जिनकी फसल कम बारिश की वजह से 33 प्रतिशत  तक क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें  इनपुट अनुदान  राशि का भुगतान किया जाएगा.

इस बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल, मुख्य सचिव एल खियांगते, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव अबू बकर सिद्दीक और कृषि विभाग के विशेष सचिव प्रदीप हजारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ED-CBI समन पर सीधे हाजिर नहीं होंगे अफसर, विभागीय सचिव से लेनी होगी अनुमति, CM Hemant Soren ने ED-CBI की बढ़ाई मुश्किलें

Jharkhand  Drought Areas

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *