Vishnu Agrawal Bail: लैंड स्कैम मामले में विष्णु अग्रवाल को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत

Vishnu Agrawal Bail, Vishnu Agrawal ED, Vishnu Agrawal Jharkhand, Vishnu Agrawal ED News Vishnu Agrawal ED Raid, Land Scam Vishnu Agrawal

Vishnu Agrawal Bail: लैंड स्कैम के आरोपी रांची के चर्चित व्यवसाई विष्णु अग्रवाल को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. विष्णु अग्रवाल की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में 5 जनवरी को सुनवाई पूरी हो गयी थी. कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल और ED का पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. विष्णु अग्रवाल लैंड स्कैम केस में प्रमुख आरोपी हैं.  ED ने उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए PM Modi का 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया ऑडियो मैसेज, कहा- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल