Ayodhya Hotel Booking Price: अयोध्या में एक रूम का किराया 1 लाख, प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर होटल बुकिंग का टूटा रिकॉर्ड!

Ayodhya Hotel Booking Price

Ayodhya Hotel Booking Price: राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होने वाली है. ऐसे में वहां जाने के लिए यात्रियों की संख्‍या हर दिन बढ़ रही है, जिस कारण अचानक से वहां पर होटल के कमरों (Hotels in Ayodhya) से लेकर फूड और किराये के दाम बढ़ चुके हैं. अयोध्‍या में होटल के कमरों की कीमत (Ayodhya Hotels Room Price) तो आसमान छू रही हैं.

राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से करीब 2 सप्‍ताह पहले अयोध्‍या में होटल की बुकिंग (Hotel Room Booking) 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है. यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अबतक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है. कुछ लग्‍जरी कमरों का किराया (Luxury Room in Ayodhya) 1 लाख रुपये तक हो चुकी है. खास बात यह है कि इतना ज्‍यादा किराये में बढ़ोतरी होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है.

22 जनवरी को इतने लोगों के पहुंचने की उम्‍मीद 
अनुमान पर गौर करें तो राम मंदिर के अभिषेक के दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. अब तक अयोध्या के अधिकांश होटल (Hotels in Ayodhya) पहले से ही भरे हुए हैं और जिन होटलों में इन तारीख के लिए कमरे उपलब्ध हैं, उनके किराये में काफी बढ़ोतरी हुई है.

इतना है होटल के एक कमरे का किराया 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, 22 जनवरी को सिगनेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel) के एक कमरे का किराया (Ayodhya Hotels Room Rent) 70,240 रुपये है. वहीं पिछले साल जनवरी में इस कमरे की कीमत 16,800 रुपये थी यानी कि इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, द रामायण होटल (The Ramayan Hotel)में एक कमरा 40,000 रुपये प्रति दिन पर मिल रहा है. वहीं जनवरी 2023 में इसका किराया 14,900 रुपये थी. होटल अयोध्या पैलेस (Hotel Ayodhya Palace) 18,221 रुपये में एक कमरा दे रहा है, जनवरी 2023 में इसका किराया पांच गुना कम था. जनवरी 2023 में इस होटल में एक कमरे का किराया 3,722 रुपये प्रति दिन था.

1 लाख में एक कमरे की बुकिंग 
वहीं हाल ही में खुले पार्क इन रेडिसन (Park Inn Radisson) में सबसे आलीशान कमरा (Most Luxurious Room Rent) एक लाख रुपये में बुक किया गया है. होटल पार्क इन बाय रेडिसन के वैभव कुलकर्णी ने बताया कि होटल पहले ही बुक हो चुका है, लेकिन अभी भारी भीड़ आने की उम्‍मीद है. उन्‍होंने कहा कि यहां होटल के कमरे का किराया 7,500 रुपये प्रति दिन से शुरू है.

यहां 10 हजार रुपये में होटल के एक कमरे की कीमत 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, रामायण होटल में 20 से 23 जनवरी तक होटल पहले ही बुक हो चुके हैं. फरवरी और मार्च में भी 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. यहां होटल के एक कमरे का किराया 10,000 से शुरू होकर 25000 तक है और आने वाले दिनों में यह और महंगी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए PM Modi का 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया ऑडियो मैसेज, कहा- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल

Ayodhya Hotel Booking Price

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *