‘ठंडा- ठंडा कूल कूल…’ गर्मी से बेहाल हुई Urfi Javed, अपनी टॉप पर लगा लिए पंखे

Image source: social media

अपनी अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से पॉप्युलर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाये हुई रहती हैं, हर बार की तरह उर्फी ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है. हाल में वह समर स्पेशल आउटफिट में नजर आईं तो लोगों ने अपना सिर धुन लिया. इससे पहले हाल ही में उर्फी ने कंबल वाली ड्रेस पहना था, तब एयरपोर्ट पर अत्यधिक गर्मी होने के कारण उसने ड्रेस निकाल फेंका था. उस दौरान उर्फी ने ये कहा था कि “बहुत गर्मी लग रही है मेरे से नहीं होगा, बहुत गर्मी है..”

ब्लैक कलर के पैंट के साथ इसी रंग के टॉप में उर्फी (Urfi Javed) नजर आईं. लेकिन उनके ब्रालेट टॉप पर दो पंखे भी लगे दिखे जो घूम भी रहे थे. इन अनोखे ड्रेस में उर्फी पैपाराजी के लिए पोज भी करती दिखीं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर पूछ रहे हैं कि अगली बार AC लुक में दिखेगी, तो वहीँ कुछ आगबबूला हो कह रहे “बस यही काम बाकी था, शर्म करो उर्फी”.

टीवी एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं उर्फी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें उनके पॉपुलैरिटी अतरंगी फैशन ने दिलाई है.  उर्फी एक टीवी एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपना एक्टिंग का सफर टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया से शुरू किया था.’बड़े भैया की दुल्हनिया’ के बाद उर्फी ने कई अन्य शोज में अपननी एक्टिंग स्किल्स दिखाईं. उर्फी जावेद ‘चंद्र नंदिननी’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘डायन’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें :  Mirzapur Season 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया ! एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने किया खुलासा, फैंस निराश