केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

बीच लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को एक के बाद एक दो बड़े सदमे लगे हैं। सोमवार को भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी के निधन के बाद आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। दोनों का निधन दिल्ली के एम्स में हुआ है। माधवी राजे सिंधिया का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा। माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। उनका यहां सेप्सिस के साथ निमोनिया का इलाज चल रहा था। उनके निधन से भाजपा के खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट कर कहा- ‘बड़े दुःख के साथ ये साझा करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रहीं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद क्रिटिकल थी. आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. ॐ शान्ति.’

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: गोली मारने की धमकी देने वालों को बाबूलाल ने दिया जवाब- मेरा सुरक्षा कवच मेरी जनता

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *