IPL 2024: प्लेऑफ की दौड़ अभी जारी है, 18 मई का मैच तय करेगा कौन जायेगा अंतिम 4 में

The playoff race is still on, it will be decided on May 18 who will go to the final 4

IPL 2024 में लीग राउंड में सिर्फ चार मैच बचे हैं। इन बचे हुए 6 मैचों में एक ही मैच ऐसा है जो पॉइंट टेबल को बदल सकता है। यह है 18 मई को बेंगलुरु में खेला जाने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच। यह मैच जो भी टीम जीतेगी, उसका प्लेऑफ में जाना तय। मगर बेंगलुरु का नेट रन रेट अगर बिगड़ा तो उसका खेल बिगड़ सकता है।

कोलकाता नाईट राईडर्स को छोड़कर कोई भी टीम प्लेऑफ की सुरक्षित टीम नहीं है। क्रमशः कोलकाता नाईड राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में 1 से 4 पर हैं। ये चारों टीमें प्लेऑफ में पहुंच जायें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। टूर्नामेंट अब जिस स्थिति में पहुंच चुका है, उसमें ज्यादा उलटफेर की गुंजाइश नहीं बची है। बस, एक ही गुंजाइश बची है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए। हालांकि उसके लिए चमत्कार की जरूरत होगी। अगर कोई चमत्कार हो जाता है तो चेन्नई और हैदराबाद पर ही है। चेन्नई के पास अब सिर्फ एक ही मैच बचा है।उसे न सिर्फ जीतना होगा, बल्कि नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा। क्योंकि लग रहा है कि फाइनल टेबल में नेट रन रेट पर ही खेला होगा।

पांच टीमों की क्या है सम्भावनाएं?

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। कोलकाता अपना अंतिम मैच जीत जाती है तो वही टॉप पर रहेगी। अगर राजस्थान रॉयल्स ने अपने शेष दोनों मैच जीत और कोलकाता अपना आखिरी मैच हार जाये तो राजस्थान टीम टॉप पर रहेगी।

राजस्थान रॉयल्स अपने शेष दो मैचों में से एक मैच भी जीत जाती है तो प्ले ऑफ का स्थान पक्का। दोनों मैच जीतने पर पहला स्थान और एक मैच जीतने पर दूसरा स्थान पक्का।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब बचे हुए अंतिम मैच में सिर्फ जीत ही एकमात्र विकल्प है। हार के बाद भी चेन्नई की सम्भावनाएं समाप्त नहीं होंगी। बेंगलुरु की हार चेन्नई की किस्मत बन सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद को अभी दो मैच खेलने हैं। यह टीम अगर दोनों मैच जीत जाती है तो फिर पॉइंट टेबल में तीसरा स्थान पक्का हो जायेगा। एक मैच जीत जाने के बाद प्लेऑफ में बने रहने पर थोड़ा संकट आ सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को जीत और किस्मत दोनों पर निर्भर रहना होगा। शुरुआत के मैचों में ढुलमुल प्रदर्शन करने वाली बेंगलुरु आखिरी दौर में बेहद खतरनाक नजर आ रही है। अगर यह अपना आखिरी मैच बेहतर रन रेट के साथ जीत जाये तो टेबल की तीसरे और चौथे नम्बर की टीम को चौका सकती है। बता दें कि बेंगलुरु ने पहला मैच हारने और दूसरी मैच जीतने के बाद लगातार 6 मैचों में हार का मुंह देखा। लेकिन उसने जबर्दस्त वापसी करते हुए न सिर्फ लगातार 5 मैच जीते हैं, बल्कि अपने नेट रन रेट भी दुरुस्त किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *