झारखंड में एक आईपीएस और चार डीएसपी का तबादला किया गया है . इससे संबंधित आदेश झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी है. जारी आदेश के मुताबिक, रांची ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित पीयूष पांडेय को जैप 10 होटवार रांची का कमांडेंट बनाया गया है. जबकि रांची ट्रैफिक एसपी सुमित अग्रवाल को रांची ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
चार डीएसपी का तबादला
डीएसपी सिमडेगा के पद पर पदस्थापित बैजू उरांव को पलामू डीआइजी ऑफिस में पदस्थापित किया गया. मुख्यालय डीएसपी बोकारो के पद पर पदस्थापित पवन कुमार को सिमडेगा डीएसपी बनाया गया. साहेबगंज डीएसपी के पद पर पदस्थापित बहामन टूटी को डीएसपी आईआरबी 9 गिरिडीह बनाया गया और आईआरबी 9 डीएसपी के पद पर पदस्थापित किशोर तिर्की को डीएसपी साहेबगंज के पद पदस्थापित किया गया.
इसे भी पढें: चम्पाई सरकार में सबकुछ ठीक नहीं ! कल कैबिनेट की बैठक से नदारद रह सकते हैं कांग्रेस के मंत्री- सूत्र