राँची: रांची ट्रैफिक पुलिस (Ranchi Traffic Police) ने रविवार को जांच अभियान चलाया। इस क्रम में मेन रोड, शहीद चौक सहित कई इलाके में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान टीम ने कई वाहनों को जब्त किया, जो सड़क किनारे खड़े थे। शहीद चौक के पास ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश दास के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन पकड़ाए। ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। कागजात अगर दुरुस्त ना हो तो वाहन सड़क पर ना चले, इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिन वाहनों के कागजात और लाइसेंस और कागजात सही पाए जाएंगे, उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
‘फुटपाथ पर लग रहे सभी ठेला, दुकानों को हटाने की कार्रवाई होगी’
ट्रैफिक डीएसपी (Ranchi Traffic Police) ने कहा कि सड़क किनारे फुटपाथ पर ट्रैफिक यातायात जाम से मुक्त रखने के लिए और अवैध पार्किंग और अन्य रुकावटों को हटाया जाएगा। दुकान के बाहर रखे सामान जब्त किए जाएंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- पुलिस
ये भी पढ़ें : ‘पहलगाम पीड़ितों को न्याय मिलेगा, हर भारतीय का खून खौल रहा…’, मन की बात में बोले PM Modi