चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के अब के अपने सभी मैच भारत ने दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हैं। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला सेमीफाइनल भी इसी स्टेडियम में खेला जाना है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने सभी मैच पाकिस्तान की पिचों पर खेले हैं, इसलिए भारतीय क्रिकेट फैंस यह सोच कर खुश है कि दुबई की पिच पर भारत को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने में आसानी होगी। लेकिन दुबई से जो खबर आ रही है, वह भारतीय फैंस के लिए थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली जरूर है।
भारत ने अभी तक दुबई में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ मैच खेले हैं। इन मैचों में भारत को मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अपने जौहर दिखाये हैं। लेकिन एक महत्वपूर्ण बात जो सामने आ रही है, वह यह है कि भारत ने अपने सारे मैच अगल-अलग पिच पर खेले हैं और आज का मैच भी अलग पिच पर ही खेला जायेगा।
आप सोच रहे हैं, इसमें कौन-सी बड़ी बात है, नयी पिच है तो उस पर भी हम खेल लेंगे और अच्छा खेल लेंगे। तो आपको बता दें कि खास बात यह है कि जिस पिच पर आज का सेमीफाइनल मैच होना है, उसे ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर ने तैयार किया है। खास बात तो यह भी है कि आईसीसी की देखरेख में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड नयी पिच तैयार करने में जुटा हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू सैंड्री यहां क्यूरेटर की भूमिका निभा रहे हैं। इस वजह से भारत की मुश्किलें और भी बढ़ने की सम्भावना जतायी जा रही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 4 स्पिनरों के साथ उतरी थी। अगर वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती के साथ ही भारतीय टीम मैदान पर उतरती है तो क्या नयी पिच इन गेंदबाजों के लिए उतनी ही मददगार साबित होगी, जितनी कीवियों के खिलाफ हुई थी? इसीलिए माना जा रहा है कि नयी पिच भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
दोनों टीमों के अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे में दोनों टीमों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे खेले गए हैं। जहां भारत ने 57 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैचों में बाजी मारी है। हालांकि 10 मुकाबले बेनतीजे रहे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार