Test match in Ranchi: रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच 23 फरवरी को, इस दिन से होगी टिकटों की बिक्री

image source : social media

Test match in Ranchi: राजधानी रांची में 23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट का टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।

स्टेडियम के बाहर टिकटों की बिक्री (Test match in Ranchi) के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है।20 से 23 फरवरी तक चार काउंटरों पर टिकट की बिक्री होगी, जबकि 23 से 27 फरवरी तक सिर्फ एक काउंटर पर टिकट मिलेगा।  वहीँ  जेएससीए प्रबंधन के मुताबिक  जो भी व्यक्ति आनलाइन तरीके से टिकट खरीदेंगे उस टिकट की हार्ड कापी जेएससीए स्टेडियम (Test match in Ranchi) में बने टिकट काउंटर से प्राप्त करनी होगी। आनलाइन माध्यम से दर्शक बीते शुक्रवार से ही टिकट की खरीदारी कर सकते हैं। इनसाइडर.इन और पेटीएम ऐप से लोग टिकट खरीद सकते हैं। वहीं जो काउंटर से टिकट खरीदना चाहते हैं उन्हें 20 फरवरी से टिकट मिल पाएगा।( Test match in Ranchi)

टिकटों की कीमत ( Test match in Ranchi)

अमिताभ चौधरी पवेलियन अपर टियर 700 रुपये प्रतिदिन
प्रेसिडेंट इनक्लोजर 2000 रुपये प्रतिदिन
हास्पिटैलिटी ब्लाक1500 रुपये प्रतिदिन
कार्पोरेट लाउन्ज 1200 रुपये प्रतिदिन
लक्जरी पार्लर 2500 रुपये प्रतिदिन
पश्चिम हिल 250 रुपये प्रतिदिन
ए विंग लोअर 400 रुपये प्रतिदिन
बी विंग लोअर 500 रुपये प्रतिदिन
सी विंग लोअर टियर 400 रुपये प्रतिदिन
डी विंग लोअर टियर 500 रुपये प्रतिदिन

ये भी पढ़ें : पुलिस में भर्ती होंगी Sunny Leone? जारी हुआ एडमिट कार्ड

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *