Jharkhand: तमाड़ पुलिस ने लाखों रुपयों की अफीम के साथ दो तस्करों को दबोचा

Tamar police caught two smugglers with opium worth lakhs of rupees

नशे के कारोबार पर रांची की तमाड़ पुलिस ने तगड़ा प्रहार किया है। तमाड़ थाने की पुलिस ने लाखों रुपयों की अफीम के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी फुफेरे भाई हैं। आरोपियों में एक बुण्डू थाना क्षेत्र का कोड़दा निवासी दिगम महतो और दूसरा तमाड़ थाना क्षेत्र के मुचाडीह का निवासी झरीराम महतो नाम हैं। खबर के अनुसार, पुलिस ने 7,20,000 रुपये का 1200 ग्राम अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 50000 रुपये नगद और एक बाईक बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह एवं बुरूसिंगु के बीच ईंटा भट्टा के पास बाईक (JH-01J – 9658) से कुछ लोग अफीम बेचने आ रहे हैं। इसके बाद बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में बुंडू थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन कर यह कार्रवाई की और तस्करों के साथ किया गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, 18 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *