मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, 18 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Manish Sisodia did not get bail, judicial custody extended till April 18 liquor scam

जिस शराब घोटाले में दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जमानत पर जेल से बाहर हैं, उसी कांड में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली। दिल्ली के राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। केस की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। बता दें कि मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच एजेंसी से यह बताने के लिए कहा अब तक एक-एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया। यहां यह भी बता दें कि जिस प्रकाश संजय सिंह जमानत के लिए कोर्ट की हर शर्त को स्वीकार किया था। उसी प्रकार मनीष सिसोदिया ने भी अदालत के समक्ष जमानत याचिका देते हुए कहा था कि वह कोर्ट की हर शर्त मानने को तैयार हैं, बस उन्हें जमानत दे दी जाये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हत्या मामले में पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप दोषी करार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *