St. Xavier College के छात्रों ने झारखंड की प्रकृति को तस्वीरों में क़ैद कर दिखाई Spring Photography Festival की झलक

St. Xavier College

संत जेवियर्स कॉलेज में शुक्रवार दिनांक: 22/03/2024 को को जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग और आई.क्यू.ए.सी के संयुक्त फोटो पत्रकारिता पर आधारित दो दिवसीय “झारखण्ड: प्रकृति का रंगमंच – कैमरे की नजर से” विषय पर “स्प्रिंग फोटोग्राफी फेस्टिवल 2024” आयोजित की गयी| फोटो फेस्टिवल का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. फ़ादर नाबोर लकड़ा ने उपस्थित अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया|

आमंत्रित सभी अतिथि एवं विद्यार्थीयों का स्वागत करते हुए जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख डॉ संतोष कुमार कीड़ो ने कहा कि झारखंड की खिलखिलाहट और वसंत की ख़ूबसूरती को विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी की कला के द्वारा कैमरे में क़ैद किया है जिसे दर्शाने के लिये स्प्रिंग फोटोग्राफी फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दिवाकर प्रसाद जो हिंदुस्तान टाइम्स के हेड फोटोग्राफ़र रह चुके हैं , उन्होंने कहा कि फोटो पत्रकारिता मीडिया का एक ताकतवर हथियार है उसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि एक तस्वीर हज़ारो शब्दों को बयान करती है। रेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने अपनी बात रखते हुए फोटो जर्नलिज्म को एक बहुत अच्छा पेशा बताया उसके बाद प्राचार्य फादर डॉ नाबोर लकड़ा ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए जुनूनता होना आवश्यक है तभी कुछ अलग तरीके से सोच के साथ आप आगे सुगम सफर तय कर सकते हैं| उप-प्राचार्य डॉ प्रदीप रॉबर्ट कुजूर ने आमिर ख़ान की सबसे प्रचलित फ़िल्न “3 ईडियट” के किरदार फरहान का उदाहरण देते हुए विद्यार्थीयों को अपने आंतरिक आकाँक्षाओं का पीछा करने को कहा। कॉलेज के सभागार में फोटो फेस्टिवल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आये डीएसएलआर और मोबाइल के खिचे हुए फोटो को प्रदर्शित किया गया| बेस्ट फोटोग्राफी के लिए कॉलेज के इतिहास विभाग स्नातक के अभय केरकेट्टा को सर्वश्रेष्ठ फोटो के लिए पुरस्कृत किया गया तो वहीँ दूसरा स्थान बीजेएमसी विभाग के आयुष राज व तीसरा स्थान पे स्नातकोत्तर जीव विज्ञान के स्वप्निल टोपनो को पुरस्कृत किया गया|

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा नियंत्रक डॉ बी॰के॰सिन्हा, आईक्यूएसी को-कोऑर्डिनेटर डॉ शिव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. फादर प्रभात कैनेडी सोरेन, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय सिन्हा उपस्थित हुए| इस दौरान पत्रकारिता विभाग के डॉ नील कुसुम कुल्लू, वाई॰एन॰झा, कुमार समवेग,आलोक रंजन , संजय मंडल व विभाग के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *