Narendra Modi को नारों ने बनाया महानायक, ’56 इंच का सीना’ से लेकर ‘पूरा देश मेरा परिवार’ तक

Slogans made Narendra Modi a megastar, from '56 inches' to 'Parivar'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल के 10 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं। मोदी अपनी कार्यशैली के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन उनके इन 10 वर्षों के कार्यकाल में कई नारे उनसे जुड़े और उन्होंने मोदी को महानायक भी बनाया। आपको याद होगा, पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उनके प्रधानमंत्री बनने के भी कोई आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे थे, तब उनसे एक नारा जुड़ा था- ’56 इंच का सीना। दरअसल, किसी बात पर बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कह दिया था कि बिहार गुजरात नहीं हो सकता। इस पर नरेन्द्र मोदी ने तगड़ जवाब देते हुए कहा था- ‘बिहार को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए ललवे’। फिर ’56 इंच का सीना’ नरेन्द्र मोदी के साथ ऐसे जुड़ गया कि वह उनकी पहचान ही बन गया। भले ही यह स्लोगन सुनने को कम मिलता है, लेकिन यह उनके ‘निडर व्यक्तित्व’ को बताने के लिए आज भी प्रासंगिक है।

नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो कई नारे उनके साथ खुद-ब-खुद जुड़ते चले गये। पीएम बनने के बाद उनके दिया गया पहला नारा था ‘आपका सेवक’। इसके बाद तो पीएम मोदी के साथ जो भी नारा जुड़ा हिट हो गया।

मैं चौकीदार- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह नारा बताता है कि उनके कार्यकाल में उनके रहते देश पूरी तरह सुरक्षित है।

अच्छे दिन- यह नारा 2014 में आया था। आम चुनाव के प्रचार के दौरान यह नारा यूपीए-2 की कथित महंगाई, भ्रष्टाचार और नाकामियों पर प्रहार करने वाला नारा था।

अबकी बार, मोदी सरकार- 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार घोषित किये गये थे तब यह उनके चुनावी अभियान का नारा था।

हर-हर मोदी, घर-घर मोदी- यह नारा भी लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान आया था। जब पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे तब  प्रचार के हर-हर मोदी, घर-घर मोदी नारा गूंजने लगा था।

मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड- पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह नारा देते हे दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों को देश आने, निवेश करने और कारोबार करने का न्यौता दिया था।

सबका साथ, सबका विकास- पीएम नरेंद मोदी ने विकास योजनाओं की नींव रखते हुए यह नारा दिया था। इस नारे के जरिए देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की प्राथमिकता तय की थी।

वोकल फॉर लोकल- यह पीएम मोदी का ऐसा नारा था जिसने उनकी छवि गढ़ने के साथ स्थानीय स्तर के कलाकारों को रोजगार बढ़ाने में भी मदद की. पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा देते हुए कहा कि आज जो दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं वो कभी न कभी एक स्टार्टअप ही रही होंगी।

पूरा देश मेरा परिवार- यह संयोग है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहला नारा ’56 इंच का सीना’ लालू प्रसाद के कारण जुड़ा था। सबसे नया नारा जो मोदी ने दिया है, वह भी लालू के कारण ही चर्चा में है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनके परिवार को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे नरेन्द्र मोदी ने अभियान में बदल दिया। मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार बताते हुए यह नारा दिया है। मोदी द्वारा यह नारा दिये जाने पर देश भर के भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया के बायो को चेंज करते हुए करते हुए लिख दिया है- ‘मोदी का परिवार’।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: 27 मार्च को राहुल गांधी को आना होगा चाईबासा कोर्ट! MP-MLA कोर्ट ने दिया आदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *