Sita Soren Ranchi: JMM छोड़ने के बाद पहली बार रांची आईं Sita Soren, एयरपोर्ट पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत

Sita Soren Ranchi, सीता सोरेन, sita soren news, sita soren latest news, sita soren update, sita soren speech, sita soren jmm, sita soren jharkhand, sita soren bjp

Sita Soren Ranchi: JMM का साथ छोड़ने के बाद सीता सोरेन पहली बार रांची पहुंची है. उनके स्वागत को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया. सीता सोरेन के स्वागत के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता भी एयरपोर्ट में मौजूद रहे. सीता सोरेन ने 19 मार्च को JMM का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था.

आपको बता दें की दुमका लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दाव खेला है. भाजपा ने सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट कर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़ी बहू सीता सोरेन को टिकट दिया है. साता सोरेन जामा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार से विधायक रही है.

इसे भी पढें: क्या कांग्रेस में नहीं चली मंत्री रामेश्वर उरांव की? सुखदेव भगत ले उड़े टिकट

Sita Soren Ranchi