Ranchi News: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हजरत रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की. मंत्री ने बाबा के दरबार में झारखंड व देश के लिए अमन चैन की दुआ की. चादरपोशी के बाद मंत्री ने कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटन किया. मुंबई के कव्वाल मुज्तबा अजीज नाजा और जुनैद सुल्तानी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ. इससे पहले दरगाह कमेटी की ओर से मंत्री मिथलेश ठाकुर को पगड़ी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आज से शुरू हो रही मंइयां सम्मान यात्रा, Kalpana Soren करेंगी नेतृत्व
Ranchi News