कल गढ़वा के बंशीधर नगर में होंगी आम सभा
23 सितंबर को दिन के 11.45 बजे बंशीधर नगर में आम सभा व रमना और मेराल में सभा होगी. गढ़वा में शाम 7.30 बजे रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है. 24 सितंबर को गढ़वा, मझिआंव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, नावानगर व पाटन में सभा व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. रात 7.45 बजे दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है.
25 सितंबर को पलामू के मेदनीनगर में आमसभा
25 सितंबर को मेदिनीनगर में दिन के 10.30 बजे आम सभा व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. फिर सतबरवा, बकोरिया,मनिका, लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज व पांकी में आम सभा व सभा का आयोजन किया गया है. इसके बाद अन्य प्रमंडलों में भी इसी प्रकार कार्यक्रम होंगे. इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
ये भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की गई SIT जांच की मांग
Maiya Samman Yatra