Ram Mandir Ayodhya Security: छावनी में तब्दील श्रीराम की अवध नगरी, सुरक्षा में तैनात 100 PPS, 17 IPS और ब्लैककैट कमांडोज

Ram Mandir Ayodhya Security

Ram Mandir Ayodhya Security: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का मात्र अब एक दिन बचा है, इसको लेकर राम नगरी को फूलों से सजाया गया है. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन आठ हजार वीआईपी लोगों को न्योता दिया गया है. गेस्ट के अलावा अन्य श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में अयोध्या में जुटने वाली है. ऐसे में यहां पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

चप्पे-चप्पे पर किया सुरक्षाकर्मियों को तैनात 

प्रशासन ने शनिवार को ही अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है, यहां पर एंट्री से लेकर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडों तैनात किए गए हैं. राम नगरी में समय श्रद्धालु के साथ ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन चारों तरफ नजर आएंगे. वहीं, एनडीआरएफ की एक टीम भी सरयू नदी के किनारे तैनात किया गया है.

दो जोन में बांटी अयोध्या

यूपी पुलिस ने तीन डीआईजी, 17 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल अधिकारी समेत 325 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा में किसी भी प्रकास सेंध न लगे इसके लिए यूपी सरकार ने अयोध्या को रेड और येलो जोन में डिवाइड किया है. रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन की तैनाती की गई है और येलो जोन में 7 बटालियन को सुरक्षा के मोर्चे पर लगाया गया है.

निजी सुरक्षा भी रखेगी निगरानी

पुलिस ने सुरक्षा में चाक-चौबंद को अयोध्या में प्राइवेट एजेंसी की भी मदद ली गई है, ताकी सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद के लिए किया गया है. फिलहाल अयोध्या में निजी सिक्योरिटी एसआईएस मोर्चा संभाल चुकी है.  कंपनी के डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि हम सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए अयोध्या में एआई का भी सहारा लिया है. ताकी किसी भी प्रकार की चूक होती है तो उससे तत्काल प्रभाव से निपटा जा सके. खैर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम किए गए है कि कोई असामाजिक तत्व यहां आने की हिम्मत नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में सुरक्षा इतनी होगी चौकस कि परिन्दा मार न सके पर, परमाणु हमलों से निपटने वाली एनडीआरएफ टीमें रहेंगी तैनात

Ram Mandir Ayodhya Security