Plane Crash Afghanistan: अफगानिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन भारतीय नहीं, मोरक्को का विमान हुआ क्रैश, भारत सरकार ने दी जानकारी

Plane Crash Afghanistan, Plane Crash, Afghanistan

Plane Crash Afghanistan: अफगानिस्तान से आई एक खबर ने रविवार सुबह भारत में हड़कंप मचा दिया. अफगानिस्तान की न्यूज के हवाले से कहा गया कि बदख्शां प्रांत में पहाड़ों से टकराकर भारत का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि बाद में पता चला कि यह विमान भारत का नहीं बल्कि मोरक्को का छोटा विमान था.

अफगानिस्तान मीडिया ने शुरू में जानकारी दी कि मास्को जा रहा भारत का एक विमान क्रैश हो गया है. बाद में डीजीसीए अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह भारतीय विमान नहीं है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जो विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह मोरक्कन पंजीकृत डीएफ 10 विमान था. डीजीसीए अधिकारी के अनुसार न्यूज के हवाले से गलत जानकारी वाले पहले ट्वीट को हटाया जा रहा है.

प्लेन में कितने लोग थे सवार?

दावा किया जा रहा है कि प्लेन Topkhana के पहाड़ों के पास Kuran-Munjan और Zibak जिले में क्रैश हुआ है. इस प्लेन में कितने लोग सवार थे. उनमें से कितने सुरक्षित हैं या कितने लोग मारे गए हैं, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

जांच में जुटी अफगानिस्तान की टीम

बदख्शां के इन्फॉर्मेशन एंड कल्चर डिपार्टमेंट के हेड जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि घटनास्थल पर एक टीम बनाकर भेज दी गई है. लोकल लोगों से जानकारी जुटाई गई है. जल्द ही पता लग जाएगा कि विमान किस देश का था और कितने लोग उसमें सवार थे.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: छावनी में तब्दील श्रीराम की अवध नगरी, सुरक्षा में तैनात 100 PPS, 17 IPS और ब्लैक कैट कमांडो

Plane Crash Afghanistan

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *