बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार बेगूसराय में जीविका दीदियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने लड़कियों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार ने क्या कहा? : बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी? अब देखिये कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही है.
“सब कितना अच्छा पहन रही है और बोलती कितना बढ़िया है. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब कितना अच्छा हो गया है. सब कितना अच्छा हो गया है. कितना अच्छा लग रहा है.”– नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीएम के बयान से असहज हो गए सम्राट चौधरी: वहीं नीतीश कुमार के बयान से वहा मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी असहज हो गए. सीएम महिलाओं के परिधान को लेकर बोलना चाहते थे, लेकिन कपड़ा बोलने के कारण पूरे बयान का अर्थ ही बदल गया और मामला उल्टा हो गया. हालांकि नीतीश के साथ मौजूद नेताओं ने जल्द मामले को संभाल लिया.
पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी।
‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक’ मत बनिए’! आप 𝐂𝐌 है 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐬𝐢𝐠𝐧𝐞𝐫 नहीं। ‘स्त्री परिधान विशेषज्ञ’ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए। ये बयान नहीं,… pic.twitter.com/9DPrOqbTjS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2025
तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला: वहीं नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी ने हमला किया है. तेजस्वी यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी.
“स्त्री परिधान वैज्ञानिक’ मत बनिए! आप सीएम हैं वूमेन फैशन डिजाइनर नहीं. ‘स्त्री परिधान विशेषज्ञ’ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए. ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है.“-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
पहले भी सीएम दे चुके हैं ऐसा बयान: इससे पहले भी 5 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने विवादास्पद बयान दिया था. जीविका दीदियों से बातचीत में कहा था कि इन सबका चेहरा कितना बढ़िया दिख रहा है. ऐसा चेहरा पहले किसी का देखते थे. अब कितना बढ़िया बोलती हैं. इस पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा था.
जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मांगनी पड़ी थी माफी: नवंबर 2023 को नीतीश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘शादी के बाद रात को क्या-क्या होता है.’ इसके बाद उन्होंने जो बातें कहीं उसको लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था और सीएम को माफी मांगनी पड़ी थी.
इसे भी पढें: RG Kar Rape Case: महिला डॉक्टर के रेप व मर्डर मामले में संजय रॉय दोषी करार