Jharkhand: विधायक अम्बा से आज भी हो रही पूछताछ, कल 8 घंटे कर चुकी हैं ईडी के सवालों का सामना

MLA Amba is still being interrogated, faced ED for 8 hours

प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को विधायक अम्बा प्रसाद से फिर पूछताछ कर रहा है। इससे पहले सोमवार को जब अम्बा प्रसाद ईडी के रांची स्थित कार्यालय पहुंचीं थीं तो उनसे 8 घंटे की मैराथन पूछताछ हो चुकी थी। लेकिन चूंकि ईडी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था, इसलिए आज दोबारा उनसे पूछताछ हो रही है। बता दें कि अम्बा हजारीबाग में जमीन पर अवैध कब्जा, बालू कारोबारियों से उगाही और रंगदारी के मनी लॉन्ड्रिग आरोपों का सामना कर रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के इन मामलों को लेकर ईडी ने उनके पिता योगेन्द्र साव और भाई अंकित साव से भी कई सवाल किए थे। बता दें कि ईडी ने अम्बा के जब्त सारे मोबाइल का डाटा रिट्रीव कराने के बाद उपलब्ध सुबूतों से जुड़े सवाल विधायक समेत परिवार के सदस्यों से किये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अरविन्द केजरीवाल की याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका