सहायक पुलिसकर्मियों के साथ 6 सदस्यीय विधायकों की टीम के साथ बैठक, सरकार ने कई मांगों को स्वीकारा

सोमवार को रांची के सर्किट हाउस मे सहायक पुलिस कर्मियों के साथ 6 विधायकों के बीच बैठक हुई. बैठक से पहले गृहसचिव,डीजीपी,डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और विधायकों के बैठक में अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी थी. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,नमन विक्सल कोंगाडी,राजेश कश्यप,सुदिव्य कुमार सोनू,विनोद सिंह,सुखराम उरांव सहायक पुलिस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल बैठक में थे मौजूद. सरकार ने कई मांगों को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मी अब अपना आन्दोलन ख़त्म कर देंगे.

इन बातों पर बनी है सहमती 

वनरक्षी, सिपाही और होमगार्ड को 10 वर्ष उम्र सीमा में छूट मिलेगी |

झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से कहा गया कि सहायक पुलिसकर्मियों का समायोजन मुमकिन नहीं है लेकिन सरकार की तरफ से आरक्षण के माध्यम से रास्ता खोला अज्येगा जो 10 प्रतिशत होगा |

सहायक पुलिसकर्मियों के वेतन में 30 फीसदी की वृद्धि कर दी गयी है |

सहायक पुलिसकर्मियों को Medi-claim वर्तमान नियमावली के मुताबिक मिलेगा. लेकिन अब 50 हज़ार की जगह 1 लाख रूपए होगा. वहीँ मृतक के आश्रितों को 4 लाख रूपए मिलेगा |

सहायक पुलिसकर्मियों को 4 हजार रूपए वर्दी भत्ता मिलेगा |

वहीं सबसे जरुरी मांग को भी सरकार ने मानते हुए सहायक पुलिसकर्मियों के सेवा काल मे एक साल का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है |

सहायक पुलिसकम्रियों के मातृत्व अवकाश की मांग को भी मान लिया गया है |