Manipur Violence: मणिपुर में बुधवार को एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. वहीं चार लोग भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. जानकारी के मुताबिक कुंबी विधानसभा क्षेत्र के चार लोग, जो बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों से सटे पहाड़ी श्रृंखलाओं के पास लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. लेकिन वह वापस नहीं लौटे.
पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान दारा सिंह, इबोम्चा सिंह, रोमेन सिंह और आनंद सिंह के रूप में की गई है. सूत्रों ने बताया कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और केंद्रीय बलों से मदद मांगी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के हाओतक गांव में गोलीबारी की और बम से भी हमले किए, जिससे 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित इलाकों में भाग गए. सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जवाबी कार्रवाई की. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: काम करने सिमडेगा से गोवा जा रहा एक युवक फंदे से झूलता मिला, दूसरा लापता; सदमे में मां की मौत
ये भी पढ़ें: इरफान अंसारी खुद के खर्चे पर राम भक्तों को भेजेंगे अयोध्या, कांग्रेस MLA जलाएंगे राम नाम का दीया
Manipur Violence