Lok Sabha Election: 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव का हो सकता है ऐलान! 7 चरणों में हो सकता है मतदान

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि निर्वाचन आयोग 14 या 15 मार्च को चुनाव की तिथियों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग का राज्यों का दौरा करने के बाद वहां की चुनाव कराये जाने सम्बंधी स्थितियों का जायजा लिया जा चुका है। चुनाव आयोग ने हर राज्य में जाकर वहां के लिए चुनाव की गाइडलाइन भी बता दी है। कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की थी।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस समय व्यस्त कार्यक्रम जारी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री तेलंगाना और ओडिशा के दौरे पर है। प्रधानमंत्री 13 मार्च तक अपने सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। चुनाव आयोग उसके बाद कभी भी देश में मतदान की तिथियों की घोषणा कर सकता है। सूत्रों से जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार निर्वाचन आयोग 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी करेगा। बता दें कि मतदान की तिथियों की घोषणा के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: गोड्डा में बनेगा 300 बेड वाला अस्पताल, मुख्यमंत्री चम्पाई आज रखेंगे आधारशिला

ये भी पढ़ें: बोकारो के श्मशान से कौन चुरा रहा लाश ? एक साथ 6 शव गायब, पुलिस भी हैरान

Lok Sabha Election