जेडीयू (JDU) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार को वाल्मीकिनगर से,शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी देवेशचंद्र ठाकुर, झंझारपुर रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामैत, कटिहार से दुलालचंद्र गोस्वामी प्रत्याशी होंगे.
वहीं पूर्णिया से संतोष कुमार, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, सिवान से विजयालक्ष्मी देवी, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर राजीव रंजन सिंह, नालंदा कौशलेंद्र कुमार, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद और किशनगंज से मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है. जेडीयू ने 16 में से 5 अति पिछड़े, 6 पिछड़े, 3 सवर्ण, एक दलित और एक मुसलमान को टिकट दिया गया है.
जदयू (JDU) द्वारा घोषित लिस्ट में इस बार पार्टी ने राज्य में अपने 2 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. वहीँ सीवान लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया गया है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Bihar : समस्तीपुर में आदमखोर पागल कुत्ते ने 15 बच्चों को काटकर किया गंभीर रूप से घायल