Sita Soren Z Security: सीता सोरेन नहीं आ सकीं रांची, प्रशासन ने z श्रेणी की सुरक्षा देने में जताई असमर्थता

Sita Soren Z Security

Sita Soren Z Security : झामुमो छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन की सुरक्षा को लेकर शनिवार को झारखंड में सियासत गरम रही. दरअसल, सीता सोरेन को शनिवार को रांची आना था, लेकिन वह नहीं आ सकीं. आरोप है कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें जेड सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया गया. हालांकि, इस संबंध में डीजीपी का कहना है कि सीता सोरेन को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है, इससे जुड़ा कोई पत्र पुलिस विभाग को नहीं मिला है.

जानकारी के अनुसार सीता सोरेन के रांची आने की सूचना उनके निजी कार्यालय से स्पेशल ब्रांच, रांची डीसी, एसएसपी को भेजी गई थी. पत्र भेजकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, जेड श्रेणी सुरक्षा देने का आग्रह किया गया था. हालांकि, रांची जिला प्रशासन ने जेड सुरक्षा देने से मना कर दिया. इस बाबत पूछने पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जेड सुरक्षा देने संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है. डीसी ने जेड सुरक्षा या अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी पुलिस मुख्यालय के स्तर से होने की बात कही.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: JDU ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, ललन सिंह को मुंगेर और लवली आनंद को शिवहर से उतारा

Sita Soren Z Security

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *