Jharkhand: कल्पना सोरेन की राजनीतिक पारी का आगाज, गांडेय विस सीट करने जा रहीं नामांकन

Kalpana's political innings begins, she is going to file nomination for Gandeya Vis seat.

अपने बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड में अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करने जा रही हैं। लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र के  लिए होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को कल्पना सोरेन अपना नामांकन करेंगी। अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने से पहले रविवार को झामुमो प्रमुख और सांसद और ससुर शिबू सोरेन तथा सास रूपी सोरेन का उन्होंने आशीर्वाद ले लिया है।

नामांकन से पहले हेमंत सोरेन के एक्स पर कल्पना ने हुंकार भी भर दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो। झारखंडवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो। झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने उन्हें गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया है। उपचुनाव के लिए झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ कल (सोमवार) नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व आज बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया।

कल्पना ने साथ ही यह भी लिखा कि वह झामुमो की सिपाही के रूप में झारखंड और गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करेंगी। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय की तस्वीर बदली जाएगी।

बता दें कि गांडेय सीट झामुमो के सरफराज अहमद विधायक के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है जिस पर लोकसभा चुनाव के साथ ही यहां उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। सरफराज अहमद इस्तीफा केबाद राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार समीर मोहंती के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम चम्पाई सोरेन- VIDEO