Weather Update: बिहार-झारखंड में भीषण लू का ALERT, तो देश के कई राज्यों में होगी तूफानी बारिश, देखें मौसम का क्या होगा मिजाज?

Weather Update: भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है तो वहीं कुछ इलाकों में भीषण लू का प्रकोप है. मौसम विभाग की मानें तो 29 अप्रैल को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि, तूफान और बारिश होने की संभावना है.

रांची सहित खूंटी, रामगढ़, गढ़वा और पलामू जिला में लू चलेगी. इन सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रांची सहित पूरे राज्य में 29 और 30 अप्रैल तथा 1 मई को लू चलेगी. अधिकतम तापमान से में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 29 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है.

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश और तूफान संभव है. वहीं पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और तूफान संभव है. केरल में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन से पहले कल्पना ने शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया सन्देश

Weather Update

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *