Kalpana Soren Jharkhand : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को करीब 40 घंटे बाद रांची पहुंच गए हैं. वे अचानक दिल्ली से गायब हो गए थे. प्रवर्तन निदेशालय कथित जमीन धोखाधड़ी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत से पूछताछ करना चाहती है. ईडी अब तक 10 समन जारी कर चुकी है. चर्चा है कि ईडी, हेमंत की गिरफ्तारी कर सकती है. इसी से बचने के लिए वो कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और अचानक गायब हो गए थे. वहीं, बीजेपी ने इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. यहां तक कि हेमंत के गुमशुदा के पोस्टर शेयर किए हैं और इनाम तक की घोषणा कर दी है.
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना है और उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है, इसलिए वे कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. इसलिए कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री आवास पर हो रही विधायक दल की बैठक में मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि सीएम मौजूदा परिस्थितियों में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों के साथ रणनीति तय करेंगे. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि सोरेन मौजूदा परिस्थितियों में इस्तीफा देकर अपनी कुर्सी अपनी पत्नी कल्पना सोरेन या किसी अन्य विश्वस्त विधायक को सौंपेंगे या फिर ईडी की अगली कार्रवाई का इंतजार किया जाएगा.
हेमंत सोरेन रांची पहुंचकर एक्टिव मोड में आ गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में अपने सभी विधायकों और सीनियर नेताओं से मुलाकात की है. इस बैठक में JMM, कांग्रेस समेत गठबंधन के विधायक शामिल हुए हैं. खास बात यह है कि हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुई हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंच गए हैं. राज्य में सियासी अटकलें चल रही हैं.
हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है ।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है ।मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 29, 2024
Kalpana Soren Jharkhand