छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, CRPF के 3 जवान शहीद, 14 घायल

chattisgarh naxal attack

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 14 अन्य घायल हो गए। DGP (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था। कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (FOB) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी मुठभेड़ शुरू हुई।

FOB एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। CRPF की कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली यूनिट है। सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाए जा रहे हैं।

इसे भी पढें: Kalpana Soren Jharkhand : क्या कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की अगली मुख्यमंत्री ! BJP नेता का बड़ा दावा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *