Kalpana Soren Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन एक महारैली कर रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस महारैली को विपक्ष शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. यह महारैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है. रविवार को सुबह 10 शुरू होने वाली इस रैली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, सपा समेत करीब 28 पार्टियों के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी इस महारैली में हिस्सा लेंगी और मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश भी पढ़ेंगी. रैली में शामिल होने के लिए कुछ पार्टियों के नेता शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. विपक्ष की इस महारैली में दिल्ली-झारखंड के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जाने जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली के मद्देनजर रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है.
कौन-कौन होगा शामिल?
रैली में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हो सकते हैं. सुनीता केजरीवाल का संदेश पढ़ेगी, जो उन्होंने जेल से जारी किया है. दावा किया जा रहा है कि केवल पंजाब से ही हजारों लोग रैली में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ खोला मोर्चा, तो गैंगस्टर प्रिंस खान ने दी धमकी, ऑडियो वायरल
Kalpana Soren Delhi