IPL 2025: CSK फाइनली टूर्नामेंट से खिसके, चेन्नई इस सीजन से आउट होने वाली पहली टीम बनी

10 मैच खेलकर और उनमें से 8 मैच हारकर IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) फाइनल बाहर हो गयी। चेन्नई इस सीजन से आउट होने वाली पहली टीम बनी है। यह लगातार दूसरा सीजन है जब चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच सकी और लीग मैचों से ही उसकी टूर्नामेंट से विदाई हुई। बता दें कि चेन्नई 2024 में 5वें स्थान पर रहकर प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच पायी थी।

IPL का यह 18वां सीजन चल रहा है। ऐसा चौथी बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पायी है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई है। 10 सीजन के शानदार सफर के बाद चेन्नई 2020 में पहली बार लीग स्टेज से ही बाहर हुई थी। हालांकि इस बीच 2016 और 2017 में चेन्नई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निष्कासन भी झेलना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स अगली बार 2022 में लीग स्टेज से बाहर हुई। अब लगातार 2024 और 2025 सीजन में यह उसे झोलना पड़ रहा है।

चेन्नई की टीम जब अपने 9 मैचों में 7 मैच हार चुकी थी, तभी यह लगने लगा था कि अब उसकी टूर्नामेंट में वापसी सम्भव नहीं है। क्योंकि इस समय अंक तालिका में मौजूद शीर्ष 4 टीमें बेहद शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उसके बाद की भी 3 टीमेों ने प्ले ऑफ की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इस स्थिति में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों चेन्नई सुपरकिंग्स  4 विकेट से हार कर टूर्नामेंट के इस सीजन में अपनी कहानी बंद कर ली। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में पंजाब को 191 रन का लक्ष्य मिले था जिसे पंजाब ने श्रेयस अय्यर (72) और प्रभसिमरन सिंह (54) के अर्धशतक की मदद से हासिल किया।  इससे पहले चेन्नई के लिए सैम कर्रन ने 88 रन की उम्दा पारी खेली थी। उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 47 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  बंगाल के दीघा में बना पुरी जैसा जगन्नाथ मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा में सीएम ममता बनर्जी भी हुईं शामिल