Jharkhand Weather Updates: झारखंड में 5 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत?

Jharkhand Weather Updates

Jharkhand Weather Updates: रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के पूर्वानुमान के बीच रांची समेत राज्य के दक्षिणी व मध्यवर्ती भाग में बारिश हो सकती है.  एक ओर जहां सूबे में चढ़ते सियासी पारे से माहौल गरमाया हुआ है। वहीं, दूसरी ओर राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में गुरुवार को हुई वर्षा से एक बार फिर मौसम सर्द हो गया। राजधानी समेत पूरे राज्य के कई हिस्सों को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। इससे देर रात विजिबिलिटी काफी कम रही। सड़कों पर वाहन चालकों को तो परेशानी हुई ही साथ ही महागठबंधन के विधायकों का विमान भी सियासी परवान नहीं चढ़ सका। हैदराबाद जाने के लिए सत्तापक्ष के विधायक सर्किट हाउस से बस के जरिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान की अनुमति नहीं मिली।

कुछ जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने अचानक करवट ली तो सरकार के साथ-साथ मौसम के तेवर में भी उतार चढ़ाव देखा गया। स्वेटर-टोपी में भी लोगों को अलाव तापने की जरूरत पड़ गई। धुंध की वजह से सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम रही। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दोपहर में तेज धूप रहने के कारण गर्मी का असर था तो शाम ढलते ही सर्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देती थी।

रांची समेत कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने भी अपने पूर्वानुमानों में ठंड का असर कायम रहने की संभावना जताई है। साथ ही कहा गया कि आगामी दिनों पूरे राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार को रांची समेत करीब 10 जिलों में वर्षा हुई। जिस कारण शहर घने कोहरे के चादर से ढंका रहा।

ये भी पढ़ें: Champai Soren की ताजपोशी आज, झारखंड के नए सीएम के रूप में लेंगे शपथ

Jharkhand Weather Updates