रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में झारखंड में विदेशी निवेश के उद्देश्य से स्पेन और स्वीडन गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरीय पदाधिकारी दौरे से संबंधित जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से साझा करेंगे। यह प्रेस कांफ्रेंस दिनांक 5 मई को अपराह्न 1:30 बजे से सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित होगा।
बता दें कि झारखंड के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलने और प्रदेश के बुनियादी ढांचे से लेकर अन्य कई क्षेत्रों में बदलाव लाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी टीम के साथ 18 अप्रैल को स्पेन और स्वीडन के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान वह (Hemant Soren) स्पेन के बार्सिलोना और मैड्रिड गये. जहां बड़ी संख्या में निवेशकों से मुलाकात की.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार
ये भी पढ़ें : 14 दिनों की विदेश यात्रा से क्या-क्या लेकर लौटे झारखंड CM Hemant Soren?