मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी और जेल में बंद कारोबारी प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ प्रेम प्रकाश को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की खंडपीठ ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रेम प्रकाश को जमानत मंजूर कर ली। हालांकि अदालत ने जमानत के दौरान अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा कराने का आदेश दिया है। कोर्ट की इजाजत के बिना उसे देश छोड़ेने की इजाजत नहीं होगी।
बता दें कि प्रेम प्रकाश को अवैध खनन और लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यायिक हिरासत में लिया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद की जांच SC की नयी SIT टीम करेगी, CBI और FSSAI अधिकारी भी टीम में होंगे