गिरफ्तार हो सकते हैं Sahibganj के DC रामनिवास यादव!

Jharkhand: Sahibganj DC Ramniwas Yadav may be arrested!

छापेमारी में रिश्वत के पैसों के साथ नाइन एमएम पिस्टल की 14 कारतूस भी बरामद

पोस्टिंग के बाद से सैलरी अकॉउंट से नहीं निकाले कुछ भी रुपये

साहिबगंज के डीसी आईएएस अधिकारी राम निवास यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। दरअसल, यह सारा मसला बुधवार को ईडी की रेड में मिले साक्ष्य और दस्तावेजों पर आधार पर तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में ईडी ने जब साहिबगंज के जिलाधिकारी के ठिकानों पर छापे मारे तो 8 लाख रुपये कैश के साथ-साथ प्रतिबंधित 9MM की 14 राउंड गोलियां भी बरामद हुईं। इतना ही नहीं, साहेब के सिस्टम में वे दस्तावेज भी मिले कि उन्होंने जेल में बंद आरोपी पंकज मिश्रा के लिए लेटर भी ड्राफ्ट किया था।

साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव ईडी की रेड के बाद ईडी की जांच के दायरे में आ गए हैं। रामनिवास तीन मामलों, अवैध कारतूस, रिश्वत के पैसे और सैलरी नहीं निकालने के मामले में फंस गये हैं। इस मामले में उम्मीद है कि ईडी कभी भी साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकता है। इतना ही नहीं, उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।

सैलरी अकाउंट से नहीं निकाले पैसे

ईडी ने जांच में पाया कि डीसी रामनिवास यादव की जब से साहेबगंज में पोस्टिंग हुई है उन्होंने अपने सैलरी अकाउंट से कभी पैसे नहीं निकाले। अब ईडी उनसे यह सवाल करने वाली है कि बिना पैसे की निकासी के गुजारा कैसे किया।

बरामदगी पर भी डीसी को देना है जवाब

बुधवार को ईडी ने साहिबगंज डीसी के आवास, कार्यालय और उनके राजस्थान स्थित पर रेड के दौरान आठ लाख रुपए कैश, 9MM पिस्टल के 14 कारतूस बरामद किये थे। डीसी से बरामद पैसों और गोलियों के विषय में पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  भाजपा ने 2024 का बनाया विजयी प्लान! विरोधियों की गलतियों पर प्रहार कर हासिल करेगी सत्ता!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *