Jharkhand News : सुदर्शन प्रसाद मंडल को जेल आईजी का प्रभार, भोर सिंह का तबादला, तीन IAS को अतिरिक्त प्रभार

Jharkhand News :राज्य सरकार द्वारा तीन IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं एक आईएएस अधिकारी का तबादला किया गया है.  इसके अलावा एक आईपीएस को भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने जारी कर दी है.

झारखंड सरकार में सीआईडी आईजी के पद पर पदस्थापित सुदर्शन प्रसाद मंडल को जेल आईजी का प्रभार दिया गया है. आईएएस अरवा राजकमल अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग और प्रबंध निदेशक, जुडको का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. आईएएस शशि रंजन  निदेशक खान अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे . आईएएस सुशांत गौरव को निदेशक उद्योग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस भोर सिंह यादव का  तबादला करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप, पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. आईएएस सुशांत गौरव निदेशक उद्योग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

ये भी पढ़ें : धनबाद में Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, सड़कों पर उमड़े समर्थक, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत