Jharkhand Politics: हैदराबाद से आज लौटेंगे विधायक, फ्लोर टेस्ट की रणनीति तैयार

image source : social media

Jharkhand Politics: रांची से हैदराबाद तक महागठबंधन की पूरी राजनीति पर 5 तारीख को होने वाले चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट पर सभी की निगाहें टिकी है। जानकारी के  मुताबिक रविवार यानी आज शाम सभी 36 विधायक और अन्य नेता हैदराबाद से चार्टर प्लेन से रांची पहुंचेंगे। इन्हें रांची स्थित सर्किट हाउस लाया जाएगा। सोमवार को झारखंड विधानसभा के सत्र से पहले 10 बजे सभी विधायकों को विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वह चंपई सोरेन सरकार के बहुमत साबित करने के लिए मतदान करेंगे। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 4 तारीख की शाम को रांची लौटने के बाद सभी विधायकों को सर्किट हाउस में रोका जाएगा।

पांच फरवरी को है फ्लोर टेस्ट

चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण कराने के बाद दो मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण कराया गया था। वहीं शपथ ग्रहण होते ही सत्ता दल के सभी विधायकों को रिसोर्ट पॉलिटिक्स के तहत हैदराबाद भेज दिया गया।जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट के दिन सभी विधायक रांची पहुंचेंगे और 5 फ़रवरी को सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे। इधर, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का दावा है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आंकड़ा है।

बता दें कि जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लगभग 40 विधायकों को शक्ति परीक्षण से पहले तोड़ फोड़ से बचाने के लिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास एक रिसॉर्ट में सुरक्षित रूप से रखा गया है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand: सुदर्शन प्रसाद मंडल को जेल आईजी का प्रभार, भोर सिंह का तबादला, तीन IAS को अतिरिक्त प्रभार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *