प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शनिवार से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू करेगी। ईडी को हेमंत सोरेन की पांच दिनों की रिमांड मिली है, जो आज से शुरू हो रही है। रांची के बरियातू स्थिति आर्मी जमीन घोटाला मामले की धमक पिछले एक साल से सुनाई दे रही है। इस घोटाले के चक्कर में चर्चित चेहरों समेत 13 लोग जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं। अब जबकि हेमंत सोरेन से इस मामले में पूछताछ शुरू हो रही है। तो यह सवाल उठता है कि क्या कुछ और चेहरे भी सामने आयेंगे। इस जमीन घोटाले में अभी तक जितनी बातें सामने आयी हैं, सम्भव है कि अभी कुछ और सच्चाइयां भी सामने आनी बाकी हों। सम्भावना तो यह भी जताई जा रही है कि अब तक इस घोटाले में जितने लोग जांच एजेंसियों की जद में आये हैं, उन्हें भी साथ बिठाकर पूछताछ हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि हेमंत को बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईसीआईआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के तहत की गयी है।
हेमंत सोरेन के समर्थन में इंडी गठबंधन
ईडी के हाथों हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के बाद झारखंड ही नहीं, देश में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियां हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को राजनीतिक से प्रेरित और गलत बता रही हैं। इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर सदन में हंगामा भी किया था। दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट भी किया।
राजसभा में तो नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का आरोप भी लगाया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: आज से शुरू होगी Hemant Soren से पूछताछ, रोटी-दूध खाकर गुजारी थी जेल में पहली रात