Hemant Soren ED: फिर बढ़ी हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड, और 3 दिन होगी पूर्व सीएम से पूछताछ

Hemant Soren ED

Hemant Soren ED : PMLA कोर्ट ने पूर्व सीएम Hemant Soren की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड को 3 दिन और बढ़ा दिया है। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी दो बार 5-5 दिनों की रिमांड मिल चुकी है। ईडी को हेमंत सोरेन की तीसरी बार रिमांड मिली है। सोमवार को हेमंत सोरेन की दूसरी रिमांड  अवधि खत्म हो रही है, इसलिए इसलिए ईडी ने उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया था। ईडी रिमांड 4 दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। रिमांड पिटीशन पर बहस के बाद स्पेशल कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड मंजूर की।

बता दें कि ईडी ने रांची के बरियातू स्थिति आर्मी जमीन फर्जीवाड़े में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इस फर्जीवाड़े में हेमंत सोरेन के अलावा चर्चित चेहरों समेत 13 लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईसीआईआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के तहत की गयी है।

 

हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ने के बाद BJP ने भी किया प्रहार 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: Floor Test में नीतीश पास, 129 मतों से जीता सदन का ‘विश्वास’, राजद का वाकआउट