Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट के दिवंगत न्यायाधीशों प्रदीप कुमार और जस्टिस प्रशांत कुमार की पत्नियों राज्य सरकार द्वारा सुविधाएं देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह जानकारी राज्य सरकार ने हाई कोर्ट को दी है। राज्य सरकार की ओर से हाई कोर्ट में शपथ पत्र दायर किया गया है जिसमें सरकार ने यह जानकारी दी है। झारखंड सरकार के अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके, जिस कारण मंगलवार को आंशिक सुनवाई ही हो सकी। हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई अब 19 जनवरी को करेगा। हाई कोर्ट की ओर से उपस्थित अधिवक्ता अनूप कुमार मेहता ने कोर्ट को शपथ पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने दोनों दिवंगत न्यायाधीशों की पत्नियों को सुविधाएं देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के दिवंगत न्यायाधीशों प्रदीप कुमार और जस्टिस प्रशांत कुमार की पत्नियों ने पत्र लिखकर हाई कोर्ट से गुहार लगायी थी, जिस पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। दिवंगत न्यायाधीशों प्रदीप कुमार और जस्टिस प्रशांत कुमार की पत्नियों ने अपने पत्र में अब तक सुविधाओं से वंचित रखे जाने पर सवाल उठाया था। जिस पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। अदालत ने राज्य सरकार को अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: पटना में 8वीं कक्षा तक सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद, पटना डीएम ने दिया आदेश
Jharkhand High Court