Jharkhand: खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने भरा पर्चा, खूंटी में रोड शो करेंगे

arjun munda nomination

भारतीय जनता पार्टी के खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए डीसी कार्यालय में अपना नामांकन कर दिया है। नामांकन के वक्त इनके साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सांसद कडिया मुंडा भी साथ में थे। अर्जुन मुंडा के नामांकन के अवसर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल खूंटी आयेंगे। हालांकि वह नामांकन के वक्त उपस्थित नहीं थे, लेकिन वह खूंटी में रोड शो करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से खूंटी के लिए पहुंचेगे। एनडीए उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के समर्थन में खूंटी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रांची आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

बता दें कि खूंटी से अर्जुन मुंडा के प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के कालीचरण मुंडा भी आज ही पर्चा दाखिल करेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने भरा पर्चा, सीएम चम्पाई और कल्पना सोरेन रहे मौजूद