Jharkhand: हैदराबाद के लिए रवाना हुए गठबंधन दल के 37 विधायक, फ्लोर टेस्ट के समय लौटेंगे

Jharkhand: 37 MLAs of the alliance party left for Hyderabad

झारखंड में गठबंधन दल के 37 विधायक रांची से हैदराबाद के लिए रवाना हो गये। झारखंड में चम्पाई सोरेन की सरकार का गठन हो चुका है। अब 10 दिनों के अंदर सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करना है। हैदराबाद जाने वाले सभी विधायक उसी दिन लौटेंगे जिस दिन झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा।

बता दें कि कि गुरुवार को ये सभी विधायक हैदराबाद जाने के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे। विधायक दो घंटे से अधिक चार्टर्ड प्लेन में बैठे रहे लेकिन काफी कुहासा रहने की वजह से चार्टर प्लेन उड़ान नहीं भर सका। गठबंधन के 38 विधायक दो चार्टर्ड विमानों में सवार होकर रनवे पर इंतजार करते रहे। बारिश और धुंध के कारण एटीसी की अनुमति नहीं मिलने के कारण उनका विमान उड़ान नहीं भर सका। तब निर्णय हुआ कि सभी विधायक रात सर्किट हाउस में गुजारेंगे और शुक्रवार को मौसम सही रहने पर हैदराबाद रवाना होंगे।

हैदराबाद जाने वाले विधायकों में झामुमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले के विधायक शामिल हैं। हैदराबाद के बेगमपेट में विधायकों के ठहरने का इंतजाम किये जाने की खबर आ रही है। सभी विधायक हैदराबाद के रामोजी सिटी स्थित रिजॉर्ट में ठहरेंगे। तेलंगाना में चूंकि कांग्रेस की सरकार है, इसलिए विधायकों का ठहराना उचित समझा जा रहा है। महागठबंधन के विधायकों को रांची से शिफ्ट करने का मकसद यही है कि ताकि किसी प्रकार की हॉर्स ट्रेडिंग से बचा जा सके।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चम्पाई सोरेन बनें झारखंड 12वें मुख्यमंत्री, आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोक्ता ने ली मंत्रिपद की शपथ