जामताड़ा में हजारों मुसलमानों ने वक्फ कानून का किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ लगाया नारा

Jamtara Waqf

Jamtara Waqf Protest: संसद में पास हुए वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों का एक धड़ा इस बिल पर अपना विरोध जाता रहा है. जामताड़ा में आज जामताड़ा मुस्लिम मंच ने संसद में पास हुए वक्फ बिल के विरोध को लेकर हजारों की संख्या में मुस्लिमो ने पदयात्रा और प्रदर्शन कर इस बिल के खिलाफ नारे लगाए. हाथों में मोदी सरकार हाय हाय, बीजेपी हाय हाय, वक्फ बिल वापस लो की तख्तियां लेकर लोग सरकार से वक्फ बिल वापस लेने के नारे लगाते हुए पूरे जामताड़ा शहर का भ्रमण किया. प्रदर्शन में आए लोग संसद में पास हुए इस बिल को काला कानून बताते हुए मुसलमान का विरोधी और सरकार द्वारा मुसलमान को हाशिए पर ले जाने की बात बताई.

प्रदर्शन में आए लोगों ने कहा कि सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमान की जमीन को हड़पना चाहती है. जिसे हम किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार को यह भी वापस लेना ही पड़ेगा. जामताड़ा में आयोजित को लेकर हुए इस प्रदर्शन के बाद अब यह आशंका जताई जा रही है कि संथाल परगना के इलाके में भी अब इस बिल को लेकर मुसलमान सड़कों पर उतरने को तैयार हैं. लोकसभा में पास हुए इस बिल को लेकर संथाल पर झारखंड के संथाल पर बना के इलाके में कोई बड़ा प्रदर्शन अब तक नहीं हुआ है लेकिन जामताड़ा में हुए इस प्रदर्शन के बाद अब यह तस्वीर साफ हो रही है कि इस बिल को लेकर मुसलमान  बीच एक बड़ा वर्ग इस बिल के विरोध में खड़े दिख रहे है. जामताड़ा मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस प्रशासन की ओर से चौक चौराहा पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे.

ये भी पढ़ें: रांची के टाटीसिलवे में सड़क किनारे कुत्तों को खुलेआम राइफल से गोली मार रहा शख्स, VIDEO VIRAL

Jamtara Waqf Protest