Horse Trading case Sita Soren: जामा विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट, हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा है मामला

Jama MLA Sita Soren submitted passport in CBI court

Horse Trading case Sita Soren: जामा से झामुमो विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने रांची स्थिति सीबीआई कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा कर दिया है। मामला दरअसल 2012 में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा है। जामा विधायक पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया है।  सीबीआई ने सीता सोरेन के खिलाफ एक चार्जशीट भी दाखिल की। जिसमें हॉर्स ट्रेडिंग मामले में 50 लाख रुपये लेकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया। चार्जशीट में बैंक अकाउंट के जरिये पैसे लेने की भी बात कही गयी है। सीता सोरेन पर 2012 राज्यसभा चुनाव में पैसे लेकर एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के आरोप में आपराधिक मामला भी चल रहा है.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: गांधी परिवार के एक और सदस्य की होगी लोकसभा में एंट्री! सोनिया छोड़ रहीं रायबरेली सीट!

Horse Trading case Sita Soren