भाजपा की महिलाओं पर इरफान के फिर बिगड़े बोल, बीजेपी ने दिया कड़ा जवाब

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जामताड़ा का राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है। जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने फिर एक बार विवादित बयान देकर जामताड़ा के सर्द मौसम को फिर से गर्म कर दिया है।

इरफान अंसारी ने आज अपने फेसबुक पोस्ट पर बुवधार को होने वाले मतदान को लेकर एक पोस्ट किया है। जिस पोस्ट में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर बेहद घिनौनी और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उबाल है। इरफान अंसारी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहां है कि कल होने वाले मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता है अपने सारे कपड़े फाड़ कर  उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर सकती है। उन्हें झूठे केस में फंसा कर मामला भी दायर कर सकती है। इरफान अंसारी ने कहा है कि वह इस बात से सासंकित है और इस मामले को लेकर उन्हें जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है।

इरफान अंसारी के इस फेसबुक पोस्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी में उबाल देखा जा रहा है जामताड़ा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सीता सोरेन ने इरफान अंसारी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरफान अंसारी चुनाव हार रहे हैं उनकी बौखलाहट से यह समझ में आ रही है कि वह ऊलजुलूल बोलकर यहां के महिलाओं और बहन बेटियों का सम्मान को ताक पर रखने का काम कर रहे हैं। सीता सोरेन ने इरफान अंसारी के इस बयान को बेहद शर्मनाक और आपत्ति जनक बताते हुए कहा है कि इरफान अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। सीता शरण ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इरफान अंसारी के इस बयान के बाद वह काफी डरी हुई हैं जिला प्रशासन उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराए क्योंकि इससे पूर्व भी इरफान अंसारी उन पर और उनकी बेटियों पर बेहद घटिया और शर्मनाक टिप्पणी कर चुके हैं।

जामताड़ा से अजय की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड की 38 सीटों पर अब तक 12.71% मतदान, दूसरे चरण में भी होगा जमकर मतदान!