IPS Anurag Gupta बने झारखंड के प्रभारी डीजीपी

रांची: अजय कुमार सिंह को झारखंड के डीजीपी के पद से हटा दिया गया है. एसीबी सह सीआईडी डीजी रहे अनुराग गुप्ता (Anurag Gupta) को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी डीजीपी के तौर पर योगदान देंगे. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Anurag gupta jharkhand dgp, jharkhand dgp, new dgp of jharkhand

इसे भी पढ़ें: आदिवासियों का धर्मांतरण रोकने के लिए क्या किया, झारखंड सरकार और केन्द्र सरकार से HC का सवाल