IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका! इस बड़े खिलाड़ी की चोट बनी टीम के लिए टेंशन

IND vs ENG

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टखने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं. चोट के बाद उन्होंने अभी तक फिर से गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. ऐसे में उनका पहले दो टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज इसी महीने 25 जनवरी से होना है.

शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर को घोषित टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन 33 वर्षीय खिलाड़ी की उपलब्धता उनकी रिकवरी पर निर्भर थी. शमी समय रहते फिट नहीं हो पाए और उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया था.

बीसीसीआई शमी की वापसी में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करेगा क्योंकि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जानी है और मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहेंगे. घरेलू मैदानों पर स्पिनर्स की भूमिका ज्यादा अहम होती है, ऐसे में भारत को शमी की ज्यादा कमी नहीं खलेगी.

ये भी पढ़ें: Lakshadweep Vs Maldives Row: 36 द्वीपों के समूह लक्षद्वीप को देखकर भूल जायेंगे मालदीव, अब तो हर कोई जाना चाहेगा

IND vs ENG