Bokaro Firing : बोकारो में फल विक्रेता को दिनदहाड़े चार पहिया वाहन से आए चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों नेको गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपनी चार पहिया वाहन में बैठकर बोकारो के एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट करवाकर वहां से फरार हो गए । यह पूरा मामला बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट का है जहां पर एक फल विक्रेता अपने रोजमर्रा की तरह फलों को बेचने सड़क पर निकला था कि एक चार पहिया निजी वाहन से चार की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने उसे फल विक्रेता को रोक कर पूछा कि आप का नाम विवेक है। फल विक्रेता के हामी भरने पर उसे पहले हाथों से पीटा और उसके बाद उसे बीच सड़क पर दिनदहाड़े गोली मार दी। फिर अपने साथ गाड़ी में ले गए और नर्सिंग होम में छोड़कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन निजी नर्सिंग होम पहुंचे तो पाया कि वह पूरी तरह लहू लुहान हो चुका है। उसे परिजनों ने बोकारो के चास के मेमोरियल अस्पताल लेजाकर एडमिट कराया है। जहां पर उसकी स्थिति स्थिर है। युवक के दाहिने कंधे में गोली लगी है। पुलिस घायल से पूछताछ कर जांच में जुट गई है और पुलिस को इस संबंध में कुछ इनपुट भी प्राप्त हुआ है, लेकिन फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस के द्वारा घायल युवक के पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि अज्ञात अपराधियों के एक साथी को भी गोली लगी है और उसके भी घायल होने की सूचना है।
न्यूज डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड – बिहार
ये भी पढ़ें : 14 अप्रैल से JMM का दो दिवसीय महाधिवेशन, क्या कल्पना सोरेन को मिलेगी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी?