मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व IAS से लूट, अपराधियों ने दिया धक्का, कंधा हुआ फैक्चर

ex ias robbed, lucknow ias robbed

लखनऊ: स्वास्थ्य को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत टहलने के लिए निकले पूर्व आईएएस अधिकारी को अपना निशाना बनाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात अंजाम दे दी। विरोध करने पर बाइक सवारों द्वारा दिए गए धक्के से जमीन पर गिरे पूर्व आईएएस का कंधा फैक्चर हो गया है। राजधानी लखनऊ के विकास नगर सेक्टर 3 इलाके में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस प्रेम नारायण द्विवेदी खाना खाने के बाद शुक्रवार की रात घर के पास ही टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो लुटेरे उनके साथ झीना झपटी करने लगे। रिटायर्ड आईएएस ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया। जमीन पर गिरे पूर्व आईएएस अधिकारी का इस दौरान कंधा फैक्चर हो गया।

उनके शोर शराबे की आवाज को सुनकर इकट्ठा हो रही भीड़ को देखकर लुटेरे मौके से भाग निकले। प्रेम नारायण को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर का कहना है कि पूर्व आईएएस की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए संदिग्ध लुटेरों की तलाश में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इसे भी पढें: Tata Electronic Plant Fire: TATA ग्रुप के इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में लगी भीषण आग, रेस्क्यू जारी